अंतरराष्ट्रीय

अपने बच्चों को खिड़की से बाहर फेंक कर मारने वाले जोड़े को चीन में मौत की सज़ा
03-Feb-2024 9:27 AM
अपने बच्चों को खिड़की से बाहर फेंक कर मारने वाले जोड़े को चीन में मौत की सज़ा

फ़ैन वांग

खिड़की से दो बच्चों को बाहर फेंक कर मारने वाले वाले एक जोड़े को चीन में मृत्युदंड दिया गया है.

बच्चों के पिचा झांग बो और यी चेंगचेन को 2020 में दो साल की बच्ची और एक साल के लड़के को मारने का दोषी पाया गया था.

झांग का यी के साथ अफ़ेयर था और बाद उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक़ ले लिया. आरोप है कि इसके बाद ही वो अपने बच्चों की हत्या की साज़िश रचने लगे थे.

चीन की सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इस कृत्य को ‘बर्बर’ बताया.

दोनों को बुधवार को मौत की सज़ा दी गई. ये स्पष्ट नहीं है कि मौत की सज़ा कैसे दी गई. चीन में आम तौर पर मृत्यु की सज़ा ज़हर का इंजेक्शन देकर या फ़ायरिंग स्क्वायड के सामने खड़ा कर गोली मारकर दी जाती है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चला कि झांग ने अपनी शादी और पहचान को छुपाकर अफ़ेयर शुरू किया लेकिन पता चलने के बाद भी यी ने उनसे मिलना जारी रखा.

झांग ने फ़रवरी 2020 में अपनी पत्नी से तलाक़ ले लिया लेकिन यी ने शादी की राह में दोनों बच्चों को सबसे बड़ा रोड़ा माना.

इसके लिए यी ने झांग पर बच्चों का क़त्ल किए जाने का दबाव डाला. दो नवंबर 2020 को झांग ने अपने दोनों बच्चों को 15वें फ़्लोर पर स्थिर अपने अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर फेंक दिया. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट