अंतरराष्ट्रीय

जापान: विमानों की टक्कर में कोस्ट गार्ड के पाँच सदस्यों की मौत
02-Feb-2024 9:15 AM
जापान: विमानों की टक्कर में कोस्ट गार्ड के पाँच सदस्यों की मौत

जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों की टक्कर में कोस्ट गार्ड के प्लेन में सवार छह में से पाँच अधिकारियों की मौत की पुष्टि हो गई है.

संभवतः जापान एयरलाइंस का विमान लैंड होते समय रनवे पर खड़े कोस्ट गार्ड के विमान से टकराया और दोनों में भीषण आग लग गई.

हालांकि, जापान एयरलाइंस के विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

लेकिन अब जापान के सरकारी ब्रॉडकास्टर एनएचके की वेबसाइट पर पुलिस के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार कोस्ट गार्ड के विमान में मौजूद छह में से पाँच क्रू सदस्यों की हादसे में मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कोस्ट गार्ड का विमान एक जनवरी को आए तीव्र भूकंप के बाद लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए जा रहा था.

दो घंटे बाद भी नहीं बुझी आग

जापान के हनेडा एयरपोर्ट के रनवे पर दो विमानों की टक्कर के बाद लगी आग दो घंटे बाद भी बुझी नहीं है.

मौके से आ रही ताज़ा फुटेज में अभी भी जापान एयरलाइंस और उसके मलबे में आग की लपटें उठती दिख रही हैं.

आग की वजह से ये विशाल विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है और आसमान में धुआं ही धुआं हो गया है.

दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट