अंतरराष्ट्रीय

सूडान और दक्षिण सूडान के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 52 लोगों की मौत, कई अन्य घायल
30-Jan-2024 9:27 AM
सूडान और दक्षिण सूडान के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में 52 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

BBC


संयुक्त राष्ट्र संघ ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि सूडान और दक्षिण सूडान की सीमा पर दो गुटों के बीच हुई भीषण लड़ाई में दो शांतिरक्षक सैनिकों सहित 52 लोग मारे गए हैं. इस लड़ाई में 64 लोग घायल भी हुए हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अबेई के एक मंत्री के हवाले से बताया है कि दक्षिण सूडान के वारेप स्टेट के ​हथियारबंद लोगों ने शनिवार को पड़ोसी अबेई इलाक़े पर हमले किए.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस एजेंसी के अनुसार, ज़मीन को लेकर दो गुटों ट्विक डिंका और न्गोक डिंका के बीच ये लड़ाई हुई.

दक्षिण सूडान और सूडान दोनों अबेई पर अधिकार होने का दावा करते हैं. दोनों देशों के बीच 2011 में बंटवारा होने के बाद से अभी तक इस इलाक़े को लेकर विवाद नहीं सुलझ पाया है.

इलाक़े में तैनात संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा बल 'यूनिस्फा' ने कहा है कि शनिवार को उसके ठिकाने पर हुए हमले में घाना के एक शांतिरक्षक सैनिक की मौत हो गई.

यूनिस्फा के अनुसार, रविवार को पाकिस्तान के एक शांतिरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई. यह सैनिक घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में जुटा था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट