अंतरराष्ट्रीय
श्रीलंका में झड़प के बीच पुनर्वास केंद्र से भागे 40 कैदी
25-Jan-2024 12:25 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलंबो, 25 जनवरी । श्रीलंका के उत्तर मध्य प्रांत में सरकारी कंडकाडु उपचार एवं पुनर्वास केंद्र से झड़प के बीच करीब 40 कैदी भाग गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, पुनर्वास केंद्र के आयुक्त जनरल दर्शना हेटियाराच्ची ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बुधवार को नशे की लत से उबरने वाले दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसका फायदा उठाते हुए 40 कैदी भाग गए।
12 जनवरी को 60 से ज्यादा कैदी केंद्र से भागे थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, न्याय, जेल मामलों और संवैधानिक सुधार मंत्री विजयदास राजपक्षे ने कहा कि कंडकाडु में प्रबंधन को बदलने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
दिसंबर 2023 में भी, समूहों के बीच झड़प के दौरान 130 से ज्यादा कैदी केंद्र से भाग गए थे।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे