अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन पर रूस की बमबारी में पांच की मौत
23-Jan-2024 8:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कीव, 23 जनवरी । यूक्रेन के खार्किव और कीव पर रूस के हमलों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।
क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि रूस ने खार्किव के कीवस्की और साल्टिवस्की जिलों पर मिसाइलों से हमला किया, जिसमें चार लोग मारे गए।
उन्होंने कहा कि रूसी मिसाइल हमले ने एक अपार्टमेंट ब्लॉक को नष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा, "लोग मलबे के नीचे हैं। बचावकर्मी और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर काम कर रही हैं।"
एक स्थानीय बिजली ऑपरेटर, खार्किवोब्लेनर्गो के अनुसार, ऊर्जा कंपनियां घरों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए काम कर रही हैं।
कीव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
खार्किव में कम से कम आठ विस्फोटों की सूचना मिली है।
हालांकि, रूसी सेना ने कहा कि वह नागरिकों को निशाना नहीं बनाती है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे