अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान ने भारत सरकार को कहा- शुक्रिया, हम आभारी हैं
23-Jan-2024 8:49 AM
अफ़ग़ानिस्तान ने भारत सरकार को कहा- शुक्रिया, हम आभारी हैं

Zakia Wardak/Twitter


खाद्य संकट के बीच फसलों में कीड़े लगने की परेशानी से जूझ रहे अफ़ग़ानिस्तान को भारत ने 40 हज़ार लीटर मैलाथियान कीटनाशक भेजा है.

इस मदद के लिए मुंबई स्थित अफ़ग़ानिस्तान के वाणिज्य दूतावास ने भारत का शुक्रिया अदा किया है.

साथ ही भारत में अफ़ग़ानिस्तान की काउंसलर जनरल ज़ाकिया वारदक ने भी आभार प्रकट करते हुए एक्स पर लिखा- “चाबहार पोर्ट से 40,000 लीटर मैलाथियान कीटनाशक भेजने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद, हम आभारी हैं. इससे हमारी फसलों को कीड़ों से जो नुकसान हो रहा है उसे खत्म किया जा सकेगा और फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा. अफ़ग़ान लोग भारत के इस क़दम की सराहना करते हैं.”

खाने के संकट से जूझ रहे अफ़ग़ानिस्तान के किसान फसलों पर टिड्डों के हमले से परेशान हैं इससे उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में फ़सलों को काफ़ी नुकसान हो रहा है.

अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में वापसी के बाद से गहरे संकट से जूझ रही है. ऐसे में अंतराष्ट्रीय मदद ही अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीद है.(bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट