अंतरराष्ट्रीय

-ओलिवर स्लो
रूसी नियंत्रित पूर्वी यूक्रेन के दोनेत्स्क शहर में भीड़भाड़ वाले एक बाज़ार पर गोला गिरने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है.
इस इलाक़े के रूस समर्थक नेता डेनिस पुशिलिन ने कहा कि यूक्रेन के इस हमले में 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
यह शहर जंग के मोर्चे से 20 किलोमीटर दूर है. हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
रूस के विदेश मंत्री ने इस हमले को नागरिकों के ख़िलाफ़ 'बर्बर आतंकी हमला' क़रार देते हुए, निंदा की है.
यूक्रेन ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है.
रॉयटर्स द्वारा जारी की गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त दुकानें और सड़क पर पड़े हुए शव दिखाई दे रहे हैं.
दोनेत्स्क शहर और पूर्वी यूक्रेन के विशाल क्षेत्र पर 2014 में रूस समर्थित हथियारबंद समूहों ने क़ब्ज़ा कर लिया था. तभी से इसके एक हिस्से पर मॉस्को का नियंत्रण है.
बीते दो साल से चल रहे यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध में हाल के दौरान दोनेत्स्क क्षेत्र में सबसे भीषण संघर्ष हुआ है. (bbc.com/hindi)