अंतरराष्ट्रीय

ईरान पर हमले को लेकर शहबाज़ शरीफ़ ने कहा- पाकिस्तान ने उचित जवाब दिया
19-Jan-2024 9:21 AM
ईरान पर हमले को लेकर शहबाज़ शरीफ़ ने कहा- पाकिस्तान ने उचित जवाब दिया

ईरान पर जवाबी हमला करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने देश के सशस्त्र बलों की तारीफ़ की है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता और हमारे नागरिकों की भलाई सबसे सर्वोपरि है. पाकिस्तान ने शांति और सुरक्षा के लिए बिल्कुल उचित कूटनीतिक और सैन्य जवाब दिया है.”

उन्होंने लिखा, ”हम अपने दो पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहते हैं लेकिन अपनी रक्षा का उसे अधिकार है. ऑपरेशन मर्ग बर सर्मचार के लिए हमारे सशस्त्र बलों को राष्ट्र सलाम करता है. पाकिस्तान ज़िंदाबाद! ”

गुरुवार को तड़के पाकिस्तान ने अपनी सीमा से लगे ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में कथित चरमपंथियों के ठिकानों पर हमला किया था.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “आज सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान ओ बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के ख़ास तौर पर चिह्नित ठिकानों पर हमले किए. ख़ुफ़िया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए ‘मर्ग बर सर्मचार’ नाम के ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं.”

इससे पहले मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जैश अल-अद्ल नाम के संगठन को निशाना बनाते हुए हमला करने का दावा किया था. ईरान का कहना है कि यह संगठन उसके यहां लगातार ‘आतंकवादी घटनाओं’ को अंजाम दे रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट