अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सेना का दावा- सीरिया में हथियार डिपो किया ध्वस्त, ईरान कर रहा था इस्तेमाल
28-Oct-2023 8:35 AM
अमेरिकी सेना का दावा- सीरिया में हथियार डिपो किया ध्वस्त, ईरान कर रहा था इस्तेमाल

पेंटागन ने कहा है कि 26 अक्टूबर को सीरिया पर हमले के दौरान एफ-16 और एफ-15 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया. (फाइल फोटो)Image caption: पेंटागन ने कहा है कि 26 अक्टूबर को सीरिया पर हमले के दौरान एफ-16 और एफ-15 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया. (फाइल फोटो)

अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमानों ने सीरिया में हमले के दौरान ईरानी सेना की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले एक हथियार भंडार को ध्वस्त कर दिया है.

पेंटागन के मुताबिक़ इसका इस्तेमाल ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कर रही थी.

अमेरिका ने कहा है कि ये हमला उसने अपने लोगों को बचाने के लिए किया है. हमले में कोई घायल नहीं हुआ है.

पेंटागन के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा है कि पूर्वी सीरिया पर उसके हमले का संबंध इसराइल और हमास संघर्ष से नहीं है.

राइडर ने बताया कि 17 अक्टूबर से इराक़ और सीरिया में अमेरिका और गठबंधन की फौजों पर 20 से ज्यादा हमले हुए हैं. इनमें से ज्यादातर हमले रॉकेट और वन वे ड्रोन से किए गए हैं. हालांकि अधिकतर हमले नाकाम कर दिए गए हैं. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट