अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने सीरिया में ईरान के सैन्य ठिकानों पर किया हमला
27-Oct-2023 10:34 AM
अमेरिका ने सीरिया में ईरान के सैन्य ठिकानों पर किया हमला

अमेरिका का कहना है कि उसने पूर्वी सीरिया में दो ठिकानों पर हमला किया है.

अमेरिका का दावा है कि इसका इस्तेमाल ईरानी सैन्य बल और उससे जुड़े समूह कर रहे थे.

एक बयान में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सेना की रक्षा के लिए " आत्मरक्षा में स्ट्राइक" किया गया है, और ईरानी समर्थित मिलिशिया समूहों के हालिया हमलों के जवाब में ये हमले किए गए.

उन्होंने कहा-“अमेरिकी सेना पर ईरानी समर्थित हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और उन्हें रोकना है. ईरान इन हमलों के पीछे होने की बात को छिपाना चाहता है और हमारी सेनाओं के ख़िलाफ़ इन हमलों में अपनी भूमिका से इंकार करना चाहता है. हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिकी हमले "इसराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष से अलग हैं.”

इससे पहले, व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने प्रेस ब्रीफ़िंग में बताया है- “उन तक एक सीधा मैसेज पहुंचाया गया है.”

पेंटागन के अनुसार पिछले एक सप्ताह में इराक़ में अमेरिकी सैनिकों पर कम से कम 12 बार और सीरिया में चार बार हमला किया गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट