अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने कहा- हमने हिज़बुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला कर किया
23-Oct-2023 10:22 AM
इसराइल ने कहा- हमने हिज़बुल्लाह के दो ठिकानों पर हमला कर किया

इसराइल की सेना ने कहा है कि उसके विमानों ने सोमवार तड़के लेबनान में दो हिज़बुल्लाह ठिकानों पर हमला किया.

इसराइल और ग़ज़ा में चल रहे संघर्ष के बीच लेबनान की सीमा पर भी हिज़बुल्लाह और इसराइल के बीच हमले हो रहे हैं.

इसराइल ने कहा कि हिज़बुल्लाह एक ठिकाना इसराइली की सीमा से लगने वाले शहर मटाट के पास था, जबकि दूसरा विवादित क्षेत्र शेबा फार्म में था.

इसराइली सेना का कहना है कि हिज़बुल्लाह के दोनों ही ठिकानों को इसराइल की ओर एंटी-टैंक मिसाइलों और रॉकेटों के नियोजित हमले को अंजाम देने में पहले नष्ट कर दिया गया.

लेबनान के सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए ने दक्षिणी लेबनान के एक गांव एटारौन के बाहरी इलाके में इसराइली हवाई हमले की जानकारी दी है, ये गांव मटाट से लगभग 13 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित है.

हालांकि ये साफ नहीं है कि समाचार एजेंसी उसी हमले का ज़िक्र कर रही है जिसका इसराइली सेना ने दावा किया है.

अब तक इस हमले में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट