अंतरराष्ट्रीय

BBC
इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ़्ताली बेनेट ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी मानवीय संकट से 'हमारा कोई लेना-देना' नहीं है.
ग़ज़ा और उसकी तटीय रेखा के हवाई क्षेत्र को इसराइल नियंत्रित करता है. यहां सामान और लोगों की आवाजाही पर वह कड़ी निगरानी करता है.
बीबीसी के 'संडे' कार्यक्रम के दौरान नफ़्ताली बेनेट से जब ये सवाल किया गया कि क्या इसराइल ग़ज़ा में और मदद पहुंचने की इजाज़त देगा, तो उन्होंने कहा, "दुनिया आकर ग़ज़ा में रहने वालों की मदद कर सकती है. इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है."
हमास की ओर से इसराइलियों को बंधक बनाने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मानवीय सहयोग परस्पर होना चाहिए.
जब नफ़्ताली बेनेट से कहा गया कि ये इसराइल का काम है कि वो ये दिखाए कि उसकी जंग हमास से है न कि फ़लस्तीनी लोगों से, तो उन्होंने कहा, "हम ग़ज़ा के लिए वैसे ही ज़िम्मेदार नहीं हैं जैसे आप फ़्रांस के लिए. अगर बाकी कोई ग़ज़ा वालों का ध्यान रखना चाहता है, तो ये उनकी इच्छा है." (bbc.com/hindi)