अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा में जारी इसराइल की बमबारी के बीच अब तक क्या-क्या हुआ
23-Oct-2023 8:38 AM
ग़ज़ा में जारी इसराइल की बमबारी के बीच अब तक क्या-क्या हुआ

इसराइल के ग़ज़ा पर लगातार बमबारी का आज 16वां दिन है. लगभग दो सप्ताह से चल रहे इस संघर्ष में अब तक 1400 इसराइली मारे गए हैं और 4651 से अधिक ग़ज़ा में रहने वाले फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

रविवार को मध्य-पूर्व के इस संघर्ष में क्या कुछ हुआ जानिए-

- ग़ज़ा में 14 ट्रकों वाले दूसरे मानवीय काफ़िले को रफ़ा क्रॉसिंग पार करने की इजाज़त मिल गयी है. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने इसे ग़ज़ा के लोगों के लिए "आशा की एक छोटी सी किरण" बताया है.

-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से बात की और बताया कि दोनों नेताओं ने "पुष्टि की है कि अब ज़रूरतमंद फ़लस्तीनियों को महत्वपूर्ण मानवीय सहायता मिलती रहेगी.”

-इसराइल के धुर दक्षिणपंथी सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर ने कहा कि जब तक कि हमास सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार ना हो जाए तब तक ग़ज़ा को " निरंतर मानवीय सहायता" नहीं मिलनी चाहिए.

-अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी और इटली के नेताओं ने एक साझे कॉल में इसराइल के "खुद की रक्षा करने के अधिकार" के लिए अपना समर्थन दोहराया, लेकिन साथ ही "अंतराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन" करने की भी बात की.

-इज़राइल की सेना ने कहा है कि उसके विमान ने लेबनान के अंदर घुस कर हिजबुल्लाह को दो ठिकानों पर हमला किया, ये ठिकाने इसराइल की ओर एंटी टैंक मिसाइलें और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट