अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने वेस्ट बैंक में मस्जिद पर किया हवाई हमला
22-Oct-2023 9:08 AM
इसराइल ने वेस्ट बैंक में मस्जिद पर किया हवाई हमला

BBC


इसराइल सेना ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में एक मस्जिद को निशाना बनाया है.

इसराइली डिफेंस फोर्सेज़ ने ट्वीट कर लिखा, “आईडीएफ और आईएसए ने जेनिन में अल-अंसार मस्जिद में हमास और इस्लामिक जिहादी आतंकवादी कम्पाउंड पर हवाई हमला किया.”

सेना का कहना है कि मस्जिद का इस्तेमाल हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जा रहा था.


अन्य पोस्ट