अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री ने चीन के शिनजियांग पहुंचकर क्या कहा
21-Oct-2023 9:27 AM
पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री ने चीन के शिनजियांग पहुंचकर क्या कहा

BBC


पाकिस्तान के केयर टेकर प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक़ काकर चीन की यात्रा पर हैं.

चीन के शिनजियांग प्रांत का दौरा करने वाले वो गिने चुने इस्लामिक नेताओं में से एक हैं, जहां मुस्लिम अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ मानवाधिकार उल्लंघन के बीजिंग पर आरोप लगते रहे हैं.

लेकिन पाकिस्तान के केयर टेकर पीएम ने चीन के ख़िलाफ़ इन आरोपों का कोई ज़िक्र तक नहीं किया.

इसकी बजाय उन्होंने शिनजियांग और उसके पड़ोस में स्थित पाकिस्तान के बीच बढ़ते आर्थिक संबंधों की तारीफ़ की.

हाल के सालों के दौरान चीन ने पाकिस्तान के अंदर आधारभूत संरचना खड़ा करने और दोनों देशों के बीच कनेक्टिवी बढ़ाने वाले प्रोजेक्टों में अरबों डॉलर खर्च किए हैं.

कुछ मुस्लिम नेताओँ ने बीजिंग की आलोचना भी की है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट

पिछले साल संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में चीन पर शिनजियांग प्रांत में 'मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन' के आरोप लगाए गए हैं.

हालांकि चीन ने इस रिपोर्ट को जारी न करने की अपील की थी. उसका कहना था कि ये पश्चिमी ताकतों का 'फर्जीवाड़ा' है.

मानवाधिकार समूह पिछले कुछ समय से चीन के उत्तर पूर्वी प्रांत शिनजियांग में मानवाधिकारों को कुचले जाने की घटनाओं के बारे में चिंता जताते रहे हैं.

उनका कहना है कि यहां वीगर समुदाय के दस लाख लोगों को री-एजुकेशन कैंप में ट्रेनिंग देने के नाम पर हिरासत में रखा गया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट