अंतरराष्ट्रीय
इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष: सऊदी क्राउन प्रिंस और यूएन महासचिव के बीच क्या हुई बात?
20-Oct-2023 8:34 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने गुरुवार को फ़ोन पर बातचीत की है.
दोनों के बीच इसराइल-हमास और ग़ज़ा में लगातार बिगड़ते हालात पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान क्राउन प्रिंस सलमान ने इस बात पर जोर दिया कि इस संघर्ष का असर क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़ सकता है इसलिए इसे रोकने की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों में तेज़ी लाई जानी चाहिए.
बातचीत के दौरान क्राउन प्रिंस ने फ़लस्तीनी लोगों के वैध अधिकारों की गारंटी के साथ शांति प्रक्रिया आगे बढ़ाने और शांति बहाली की जरूरत पर जोर दिया.
उस दौरान संघर्ष को रोकने में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर भी चर्चा हुई ताकि ग़ज़ा के लोगों को मानवीय गलियारे के जरिए मेडिकल और जरूरी चीज़ों की आपूर्ति की जा सके. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे