अंतरराष्ट्रीय

मलेशियाई पीएम ने हमास से की बात, कहा- ग़ज़ा में बमबारी तुरंत रोकी जाए
17-Oct-2023 10:42 AM
मलेशियाई पीएम ने हमास से की बात, कहा- ग़ज़ा में बमबारी तुरंत रोकी जाए

मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने ने हमास से बात करते हुए "फ़लस्तीनी लोगों के प्रति अटूट समर्थन" व्यक्त किया है.

इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानियेह से फोन पर बातचीत की है.

पीएम इब्राहिम ने एक्स पर लिखा है- “ग़ज़ा में गंभीर स्थिति को देखते हुए, मैं बमबारी को तत्काल बंद करने और रफ़ाह में एक मानवीय गलियारा बनाए जाने क की पुरजोर वकालत करता हूं”

“इसराइल के लिए यह भी जरूरी है कि वह बेदखली की राजनीति छोड़ दे, हमास के साथ तुरंत युद्धविराम करे और चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान अपनाए.”

उन्होंने ये भी कहा कि हम ज़रूरतमंद लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए खाना और दवा के रूप में मानवीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट