अंतरराष्ट्रीय

‘मैं अपने माता-पिता की मौत पर नहीं, युद्ध में मारे जाने वालों पर रो रहा हूं’- एक इसराइली की युद्ध रोकने की अपील
17-Oct-2023 9:18 AM
‘मैं अपने माता-पिता की मौत पर नहीं, युद्ध में मारे जाने वालों पर रो रहा हूं’- एक इसराइली की युद्ध रोकने की अपील

BBC


हमास के हमले में अपने माता-पिता को खोने वाले एक व्यक्ति ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि हमें युद्ध रोकना होगा.”

मओज़ इनान पीस कैंपेनर (शांति के लिए काम करने वाले) हैं. हमास के हमले में उनके माता-पिता की मौत हो गई.

बीबीसी से बात करते हुए वो भावुक हो गए.

उन्होंने कहा- मैं बताना चाहता हूं कि मैं इसलिए नहीं रो रहा हूं कि मेरे माता-पिता हमास के हमले में मारे गए हैं. मैं उनके लिए रो रहा हूं जो लोग इस युद्ध में मारे जाएंगे. हमें युद्ध तुरंत रोकना होगा, युद्ध जवाब नहीं है.”

“ मैं आपसे, आपके दर्शकों से अपील करता हूं आप इस युद्ध को रोकने के लिए जो कुछ भी अपनी क्षमता में कर सकते हैं, करिए ताकि इस युद्ध में शामिल लोगों पर दबाव बनाया जा सके और ये युद्ध तुरंत रोका जा सके.”

“हमें बदला नहीं चाहिए, बदले की आग लोगों को और दर्द और दुख में ढकेलेगीऔर लोग मारे जाएंगे. ये इसाइल के लिए भयानक दिन था, मेरी ज़िंदगी का भयानक दिन था. लेकिन युद्ध जारी रहा तो मरने वालों की संख्या और बढ़ेगी. हमें ये युद्ध रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए. मैं दोनों ही ओर के लोगों के लिए डरा हुआ हूं. हर वो शख़्स जो मारा जाएगा मैं उसके लिए रो रहा हूं.” (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट