अंतरराष्ट्रीय

इसराइल का दावा- ग़ज़ा के अंदर शुरू की हमास के ठिकानों पर छापेमारी
14-Oct-2023 9:23 AM
इसराइल का दावा- ग़ज़ा के अंदर शुरू की हमास के ठिकानों पर छापेमारी

इसराइली सेना ने ग़ज़ा के इलाक़े में छापेमारी शुरू कर दी है.

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा में ''आतंकवादी ठिकानों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को ख़त्म करने के लिए ग़ज़ा में छापेमारी शुरू की है.''

इसराइली सेना ने ये भी कहा है कि उसने ऐसी जानकारियां भी जुटाई हैं, जिससे उन जगहों की निशानदेही में मदद मिलेगी, जहां बंधकों को रखा गया है.

सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो लगातार हमास के ठिकानों और उनके एंटी टैंक लॉन्चरों पर हमले कर रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट