अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने माना सुरक्षा में हुई चूक, यूएन ने कहा- ग़ज़ा के हालात दिल दहलाने वाले
13-Oct-2023 9:14 AM
इसराइली सेना ने माना सुरक्षा में हुई चूक, यूएन ने कहा- ग़ज़ा के हालात दिल दहलाने वाले

इसराइली सेना ने माना है कि सुरक्षा में चूक हुई है. इसराइली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने हमास के हमले के बाद पहली बार मीडिया के सामने हमला रोकने में असफलता की बात स्वीकार की.

दूसरी ओर, अमेरिका ने कहा है कि इसराइल को जितनी मदद चाहिए मिलेगी. अमेरिकी विदेश मंत्री ने इसराइल के दौरे के दौरान ये एलान किया है.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ग़ज़ा की स्थिति दिल दहलाने वाली है. डब्ल्यूएचओ ने ग़ज़ा में अब तक 11 मेडिकलकर्मी मारे जाने और 16 के घायल होने की सूचना दी है.

उसने कहा है कि अब तक यहां हेल्थकेयर सुविधाओं को निशाना बनाते हुए 34 हमले हुए हैं. 

फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि इसराइल की बमबारी में अब तक 1,537 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 500 बच्चे और 276 महिलाएं हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट