अंतरराष्ट्रीय

नेतन्याहू ने हमास को कुचलने का लिया संकल्प, ब्लिंकन ने दोहराया इजराइल के प्रति अमेरिका का समर्थन
12-Oct-2023 8:11 PM
नेतन्याहू ने हमास को कुचलने का लिया संकल्प, ब्लिंकन ने दोहराया इजराइल के प्रति अमेरिका का समर्थन

यरुशलम, 12। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री का बृहस्पतिवार को उनके देश आना ‘‘ इजराइल के प्रति अमेरिका के पूर्ण समर्थन का ठोस उदाहरण है।’’

उन्होंने इजराइल पर गत सप्ताहांत हमला करने वाले हमास आतंकवादी समूह की तुलना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से की।

इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जिस तरह से इस्लामिक स्टेट को कुचल दिया गया था, उसी तरह से हमास को भी कुचल दिया जाएगा।’’

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बार फिर इजराइल के प्रति अमेरिका का समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथ यह संदेश लेकर आया हूं कि आप स्वयं इतने ताकतवर हो सकते हैं कि अपनी रक्षा स्वयं करने में सक्षम हों लेकिन जबतक अमेरिका है आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।’’ (एपी)


अन्य पोस्ट