अंतरराष्ट्रीय

हम जमीनी हमले की तैयारी कर रहे, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है : इजराइली सेना
12-Oct-2023 1:17 PM
हम जमीनी हमले की तैयारी कर रहे, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है : इजराइली सेना

यरुशलम, 12 अक्टूबर  इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है लेकिन देश के नेताओं ने इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।

लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों को बताया कि बल ‘‘जमीनी अभियान की तैयारी कर रहे हैं..।’’

इज़राइल ने लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी दी है। (एपी)


अन्य पोस्ट