अंतरराष्ट्रीय
अफगानिस्तान में फिर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, 80 लोग घायल
11-Oct-2023 12:36 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
काबुल, 11 अक्टूबर । अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आए भीषण भूकंप के ठीक पांच दिन बाद बुधवार को उसी क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता से एक और भूकंप आया, जिसमें 80 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय निवासियों के अनुसार, अधिकांश घायलों को रुबात सांगी जिले से अस्पताल ले जाया गया है।
बुधवार सुबह करीब 5 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 28 किमी उत्तर में है।
मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार, अनुमान है कि कई घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि कुछ गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।
अफगानिस्तान अक्सर भूकंप से प्रभावित होता है, खासकर हिंदू कुश पर्वत रेंज, क्योंकि यह यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास स्थित है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे