अंतरराष्ट्रीय

हमास की इसराइल के शहर पर हमले की धमकी, लोगों से इलाक़ा खाली करने को कहा
10-Oct-2023 6:53 PM
हमास की इसराइल के शहर पर हमले की धमकी, लोगों से इलाक़ा खाली करने को कहा

फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने गज़ा पर हमले के जवाब में इसराइल के एक शहर को निशाना बनाने की धमकी दी है.

हमास ने अश्केलोन शहर पर हमला करने की धमकी दी है.

टेलीग्राम पर की गई एक पोस्ट में हमास ने कहा है, " गज़ा के ठीक उत्तर के शहर के लोग स्थानीय समय के मुताबिक शाम पांच बजे तक इस इलाक़े को छोड़ दें. "

इसराइली सेना के मुताबिक शनिवार से अब तक गज़ा की ओर से साढ़े चार हज़ार से ज़्यादा रॉकेट दागे गए हैं. हमास के हमले के जवाब में इसराइल की वायु सेना गज़ा पर बम बरसा रही है.

अब तक इसराइल में 900 और गज़ा में 770 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट