अंतरराष्ट्रीय

अब तक कम से कम 1008 इसराइलियों की मौत, सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी
10-Oct-2023 6:51 PM
अब तक कम से कम 1008 इसराइलियों की मौत, सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी

इसराइल और हमास के बीच संघर्ष चौथे दिन भी जारी है. इस बीच इसराइल ने बताया है कि चरमपंथी संगठन हमास के हमले में मरने वाले इसरालियों की संख्या एक हज़ार से ज़्यादा हो गई है.

अमेरिका स्थित इसराइली दूतावास ने बताया है कि शनिवार से अब तक कम से कम 1008 इसराइली नागरिकों की मौत हो चुकी है.

दूतावास ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए बताया है, "अब तक 3418 लोग घायल हुए हैं. "

हमास ने शनिवार को इसराइल पर हज़ारों रॉकेट दागे थे. हमास के लड़ाके इसराइल के इलाके में दाखिल हो गए थे और कई लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे. इसराइल के मुताबिक 100 से 150 लोग तक बंधक हो सकते हैं.

हमले के जवाब में इसराइल की सेना गज़ा में हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इसराइल के हमले में 770 लोगों की मौत हो चुकी है और चार हज़ार से ज़्यादा लोग घायल हैं. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट