अंतरराष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस ने इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष के बीच की शांति की अपील
09-Oct-2023 10:49 AM
पोप फ्रांसिस ने इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष के बीच की शांति की अपील

इसराइल और फ़लस्तीन संघर्ष के बीच पोप फ्रांसिस ने शांति की अपील की है. पोप ने कहा कि आतंकवाद और जंग किसी समस्या के हल की ओर नहीं ले जाते.

उन्होंने कहा, ''मुझे इसराइल में भड़की हिंसा और उससे हो रही सैकड़ों मौतों को देखकर दुख है. मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं उनके लिए और उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूं जो घंटों आतंक और पीड़ा का अनुभव कर रहे हैं''

पोप ने दोनों ही पक्षों से आगे किसी भी संघर्ष से दूर रहने का आग्रह किया है.

वो बोले, ''कृपया हमलों और हथियारों को रोकें, और समझें कि आतंकवाद और युद्ध से कोई समाधान नहीं निकलता बल्कि केवल मौत ही होती है, कई निर्दोषों को पीड़ा होती है. युद्ध एक हार है, हर युद्ध एक हार है.'' (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट