अंतरराष्ट्रीय

इक्वाडोर : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या मामले में सातवें आरोपी की जेल में हत्या
08-Oct-2023 12:07 PM
इक्वाडोर : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या मामले में सातवें आरोपी की जेल में हत्या

क्विटो, 8 अक्टूबर। इक्वाडोर में अगस्त में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या में शामिल सातवें आरोपी की यहां राजधानी के एक जेल में हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, एक दिन पहले अपराथ में कथित रूप से संलिप्त छह अन्य आरोपियों की अलग-अलग हवालात में हत्या कर दी गई थी।

इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के चुनाव से करीब एक सप्ताह पहले सातवें संदिग्ध की हत्या हुई है। अधिकारियों के लिए जवाब देना मुश्किल हो रहा है कि ये सब कैसे हुआ।

जेल अधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, वह इक्वाडोर की राजधानी क्विटो की एक जेल में बंद था। जेल प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में इस बात का जिक्र नहीं है कि हत्या कैसे की गई। मृतक की पहचान ‘जोस एम.’ के रूप में हुई है, लेकिन उसकी राष्ट्रीयता को उजागर नहीं किया गया है।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेन्सियो की नौ अगस्त को हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोपी छह कोलंबियाई नागरिकों की शुक्रवार को गुआयाकिल की एक जेल में हत्या कर दी गई।

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरोपियों की हत्या के बाद सरकार ने जेल निदेशक और जांच के पुलिस प्रमुख को निष्कासित कर दिया है।

(एपी) जितेंद्र शोभना शोभना 0810 1037 क्विटो (एपी)


अन्य पोस्ट