अंतरराष्ट्रीय

इसराइल के हमले के बाद ग़ज़ा में हालात कैसे हैं?
08-Oct-2023 9:10 AM
इसराइल के हमले के बाद ग़ज़ा में हालात कैसे हैं?

 

हमास के हमले के बाद इसराइल ने ग़ज़ा पट्टी पर ताबड़तोड़ कई हवाई हमले किए हैं.

इसराइल की इस कार्रवाई में ग़ज़ा में रहने वाले 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 1000 से अधिक घायल हुए हैं.

इसराइल की सेना अरसे से नाकेबंदी झेल रहे ग़ज़ा पट्टी के सात अलग-अलग इलाके को लोगों को अपने घर छोड़ कर सिटी सेंटर पहुंचने या शेल्टरों में जाने को कहा है.

चश्मदीदों ने बीबीसी को बताया कि बड़ी तादाद में लोगों ने घर छोड़ कर संयुक्त राष्ट्र की ओर से चलाए जा रहे शेल्टर होम्स में रहना शुरू कर दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग़ज़ा निवासी वहां के हालात बयां कर रहे हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट