अंतरराष्ट्रीय

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को फ़्रांस के लिए रवाना होंगे.
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी की यह छठवीं फ्रांस यात्रा होगी. दो देशों की यात्रा के पहले चरण में वो गुरुवार को फ्रांस के लिए रवाना होंगे और वहां 13 और 14 जुलाई को रुकेंगे.
क्वात्रा के अनुसार, फ़्रांस की यह यात्रा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर हो रही है. मोदी यहां फ़्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न और फ़्रांस की सीनेट के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर से मिलेंगे.
विदेश सचिव के मुताबिक़, पीएम मोदी 14 जुलाई को फ़्रेंच नेशनल डे समारोह- बस्टील डे में शामिल होंगे. इस समारोह में भारत के सुरक्षाबलों का एक दल भी हिस्सा लेगा.
पीएम मोदी यहां से 15 जुलाई को यूएई पहुंचेंगे, जहां वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान से मिलेंगे.
क्वात्रा का कहना है कि हाल के सालों में भारत और यूएई के संबंधों में गर्मजोशी आई है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 85 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है.
पिछले साल यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझीदार बन कर उभरा है.
विदेश सचिव ने कहा कि इस साल भारत और फ़्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल हो रहे हैं. (bbc.com/hindi)