अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया, 14 मार्च । इंडोनेशिया के बाली में विदेशी पर्यटकों को किराए पर बाइक देना बंद हो सकता है. इसके लिए योजना तैयार की जा रही है.
ऐसा बीते कुछ समय में ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आने के बाद किया जा रहा है.
गवर्नर आई वेयन कोस्टर ने कहा, "शर्ट या कपड़े उतारकर, बिना हेलमेट और लाइसेंस के इस द्वीप पर बाइक लेकर नहीं घूमना चाहिए."
पर्यटकों को अब ट्रैवल एजेंटों की ओर से दी जाने वाले वाहनों का इस्तेमाल करना होगा.
बंटी हुई है राय
इस योजना पर अलग-अलग मत हैं क्योंकि देश का टूरिज़्म सेक्टर अभी भी कोरोना महामारी से हुए नुक़सान से उबर रहा है.
स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार फ़रवरी के आख़िरी सप्ताह से लेकर मार्च के कुछ शुरुआती दिनों के बीच करीब 171 विदेशी पर्यटकों ने ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन किया है. कुछ पर्यटकों ने फर्ज़ी लाइसेंस प्लेट का भी इस्तेमाल किया.
गवर्नर ने कहा, "अगर आप पर्यटक हैं तो पर्यटक की तरह ही बर्ताव करें."
बाली जाने वाले विदेशी टूरिस्ट अक्सर घूमने-फिरने के लिए बाइक किराए पर लेते हैं. माना जा रहा है कि प्रस्तावित कानून इसी साल से लागू होगा लेकिन इसकी प्रक्रिया क्या होगी, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है. (bbc.com/hindi)