अंतरराष्ट्रीय
बीबीसी करेगा सोशल मीडिया गाइडलाइन का रिव्यू, गैरी लिनेकर की हुई वापसी
13-Mar-2023 8:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीबीसी के प्रेज़ेटर गैरी लिनेकर, जिन्हें उनके प्रोग्राम होस्ट करने से रोक दिया गया था, वो अब फिर से अपना कार्यक्रम 'मैच ऑफ़ द डे' होस्ट करेंगे.
बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने एलान किया है कि बीबीसी की सोशल मीडिया गाइडलाइन का स्वतंत्र रिव्यू किया जाएगा.
लिनेकर ने कहा कि वो रिव्यू का समर्थन करते हैं और वापस ऑन एयर आने के लिए उत्साहित हैं, साथ ही उन्होंने अपना समर्थकों का शुक्रिया कहा.
'मैच ऑफ द डे' के होस्ट गैरी लिनेकर के समर्थन में कमेंटेटरों के वॉकआउट करने के बाद यह शो रोक दिया गया था.
इस कारण बीबीसी की फ़ुटबॉल कवरेज पर प्रभाव पड़ा.
डेवी ने एक बयान में कहा, "हम सभी समझ रहे हैं कि ये स्टाफ़, कंट्रीब्यूटर, प्रेज़ेटर और ख़ासतौर पर दर्शकों के लिए एक मुश्किल दौर है."
"मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूं." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे