अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तानः बलूचिस्तान में चौबीस घंटे में दूसरा हमला, बम धमाके में 4 लोगों की मौत
26-Feb-2023 4:21 PM
पाकिस्तानः बलूचिस्तान में चौबीस घंटे में दूसरा हमला, बम धमाके में 4 लोगों की मौत

photo SOCIAL MEDIA


पाकिस्तान, 26 फरवरी ।  पाकिस्तान में पुलिस के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत के एक बाज़ार में हुए बम धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं.

बरख़ान के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्लाह खोसो ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि ये धमाका रखिनी बाज़ार में हुआ जहां एक मोटरसाइकिल में आईईडी रखा गया था.

इस हमले में कम से कम 12 लोग घायल भी हुए हैं. डिप्टी कमिश्नर के मुताबिक घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. इस धमाके से कई दुकानों और मकानों को नुक़सान पहुंचा है.

डिप्टी कमिश्नर ने बीबीसी से कहा कि धमाके की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही ये बताया जा सकेगा कि कितना विस्फोटक लगाया गया था और इसे रिमोट कंट्रोल से संचालित किया गया था या नहीं.

रखिनी पंजाब से सटे बरख़ान ज़िले का इलाक़ा है.

पंजाब और बूलचिस्तान के बीच इस इलाक़े को लेकर विवाद भी होता रहा है.

बलूचिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में ये दूसरा धमाका है.

शनिवार रात खुजदार के एसएसपी के स्क्वाड की गाड़ी को निशाना बनाया गया था.

इसमें गाड़ी के चालक की मौत हो गई थी और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.

पाकिस्तान में प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बीएलए ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट