अंतरराष्ट्रीय

कराची हमले का पाकिस्तान सुपर लीग पर नहीं होगा असर- सिंध प्रांत के सीएम
18-Feb-2023 8:51 AM
कराची हमले का पाकिस्तान सुपर लीग पर नहीं होगा असर- सिंध प्रांत के सीएम

पाकिस्तान सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कहा है कि कराची पुलिस ऑफ़िस पर हुए चरमपंथी हमले का पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) पर कोई असर नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि "ये आतंकवादी हमला था और हमलावरों ने नुक़सान पहुंचाने की कोशिश तो की, लेकिन हमारी पुलिस, रेन्जर्स और फौज की मदद से उनके इरादों को नाकाम कर दिया गया. ये लोग पुलिस का मनोबल गिराना चाहते थे."

उन्होंने पुष्टि की शुक्रवार हुए इस हमले में चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा "हमारे पुलिस के तीन जवान और एक रेन्जर की मौत हुई है, लेकिन इस हमले को नाकाम कर दिया गया है."

उन्होंने कहा कि "ऐसा नहीं लगता कि इसका असर पीएसएल पर पड़ेगा, अगर ऐसा हुआ तो चरमपंथी अपने इराद में कामयाब हो जाएंगे. हम ऐसा नहीं होंने देंगे और हम सुरक्षा के ज़्यादा इंतज़ाम करेंगे."

पाकिस्तान सुपर लीग के मैच 13 फरवरी से शुरू हो गए हैं और ये टूर्नामेन्ट 19 मार्च को ख़त्म होगा.

इस टूर्नामेंट के दौरान कई मैच कराची में खेले जाने हैं. इसका फ़ाइनल लाहौर में होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट