अंतरराष्ट्रीय

चीन: अमेरिकी गुब्बारों ने कम से कम 10 बार चीनी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया
13-Feb-2023 9:12 PM
चीन: अमेरिकी गुब्बारों ने कम से कम 10 बार चीनी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया

 

चीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका ने पिछले एक साल में 10 से ज़्यादा बार उनके हवाई क्षेत्र में गुब्बारे उड़ाए हैं.

चीन का यह बयान 4 फरवरी को अमेरिका द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के ऊपर एक संदिग्ध जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद आया है.

इसे चीन ने एक नागरिक गुब्बारा बताया था.

इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए हैं.

अमेरिका का कहना है कि हाल के दिनों में उसने कई अन्य अज्ञात वस्तुओं को भी मार गिराया है.

सोमवार को पूछे गए सवाल पर बीजिंग ने कहा कि अमेरिका ने कई बार हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "अमेरिका के लिए अन्य देशों के हवाई क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करना असामान्य नहीं है."

"पिछले एक साल में ही चीनी अधिकारियों से किसी भी अनुमोदन के बिना अमेरिकी गुब्बारे अवैध रूप से चीन के ऊपर 10 से अधिक बार उड़ाए गए हैं."

प्रवक्ता ने कहा, " अमेरिकी पक्ष को चीन को बदनाम करने और आरोप लगाने के बजाय थोड़ा आत्म-चिंतन करना चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट