अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: जाने-माने एक्टर ज़िया मोहियुद्दीन नहीं रहे
13-Feb-2023 12:43 PM
पाकिस्तान: जाने-माने एक्टर ज़िया मोहियुद्दीन नहीं रहे

इस्लामाबाद, 13 फरवरी ।  पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी अभिनेता ज़िया मोहियुद्दीन नहीं रहे.

सोमवार सुबह 92 साल की उम्र में ज़िया मोहियुद्दीन ने आख़िरी सांस ली.

नेशनल एकेडमी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के सीईओ जुनैद ज़ुबेरी ने ज़िया मोहियुद्दीन के निधन की जानकारी दी.

पत्रकार अज़हर अब्बास ने बीबीसी को बताया, ''ज़िया मोहियुद्दीन लंबे वक़्त से बीमार थे और सोमवार सुबह छह बजे उनका निधन हो गया. ज़िया मोहियुद्दीन को कराची में दफ़नाया जाएगा.''

ज़िया मोहियुद्दीन को इंग्लिश और उर्दू शब्दों के सही उच्चारण पर ज़ोर देने के लिए भी याद किया जाएगा.

ज़िया मोहियुद्दीन का 20 जून 1931 को पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में जन्म हुआ था.

उन्होंने लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रैमेटिक आर्ट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी.

ज़िया मोहियुद्दीन उन चंद पाकिस्तानियों में शामिल हैं, जिन्होंने मुल्क़ से बाहर जाकर थियेटर और फ़िल्मों में काम किया था.

वो लगभग 67 सालों तक थियेटर और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे.

हाल के सालों में ज़िया मोहियुद्दीन के कुछ वीडियो यू-ट्यूब पर नज़र आते रहे हैं. इन वीडियोज़ में वो कहीं उच्चारण तो कहीं मशहूर नाटकों या संवादों को पेश करते दिखे थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट