अंतरराष्ट्रीय

चीन के नौसैनिक जहाज के 'घुसपैठ' पर जापान ने जताया विरोध
12-Feb-2023 12:29 PM
चीन के नौसैनिक जहाज के 'घुसपैठ' पर जापान ने जताया विरोध

जापान, 12 फरवरी । जापान ने अपने जलक्षेत्र में एक चीनी नौसैनिक जहाज़ के प्रवेश करने पर चीन के सामने अपना कूटनीतिक विरोध जताया है.

इससे पहले, जापान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीनी नौसेना का एक सर्वे करने वाला जहाज़ रविवार की सुबह याकूशिमा द्वीप के दक्षिण से गुजरा.

पिछले एक साल से भी कम समय में किसी चीनी जहाज़ ने सातवीं बार जापान के जलक्षेत्र में प्रवेश किया.
ज़्यादातर चीनी जहाज़ों को सेनकाकू द्वीप के पास पाया गया है.

जापान के नियंत्रण वाले इस द्वीपसमूह पर कई सालों से चीन दावा कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट