अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद को किया संबोधित, ऋषि सुनक से कहा- थैंक्यू
08-Feb-2023 9:44 PM
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ब्रिटिश संसद को किया संबोधित, ऋषि सुनक से कहा- थैंक्यू

 

ब्रिटेन के दौरे पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने वहां की संसद को संबोधित करते हुए रूस के हारने की भविष्यवाणी की है और कहा है कि एक दिन आज़ादी जीतेगी.

वेस्टमिन्स्टर हॉल में मौजूद ब्रितानी सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस युद्ध में ब्रिटेन के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया है.

उन्होंने बताया कि यूक्रेन के सैनिक चैलेंजर टैंक को चलाने के लिए ब्रिटेन में प्रशिक्षित किए जा रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने जानकारी दी है कि ब्रिटेन ने हाल में 14 युद्धक टैंक देने का वादा किया है.

इसके लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं आपको धन्यवाद देता हूं ऋषि.''

उनके इस बयान पर पीएम ऋषि सुनक ने मुस्कराते हुए तालियां बजाई.

ज़ेलेंस्की ने कहा कि ब्रिटेन हमारी ज़िंदगी की सबसे अहम जीत में हमारे साथ चल रहा है और जब हम एक साथ जीतेंगे तो किसी हमलावर को पता चल जाएगा कि यदि वो अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को चुनौती देता है तो उसका अंज़ाम क्या होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट