अंतरराष्ट्रीय

फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी ने अदानी के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश का इरादा टाला
08-Feb-2023 9:41 PM
फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी ने अदानी के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश का इरादा टाला

भारत में अदानी समूह को लेकर चल रहे विवादों के बीच फ्रांस की टोटल एनर्जीज़ ने समूह के 50 अरब डॉलर के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश का इरादा फ़िलहाल टाल दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कंपनी के सीईओ पैट्रिक पोयने के हवाले से बताया है कि अदानी समूह पर लगे आरोपों के बाद यह फ़ैसला लिया गया है.

पिछले साल जून में फ्रांस की इस दिग्गज तेल और ऊर्जा कंपनी को अदानी समूह के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में 25 फ़ीसदी हिस्सेदारी देने का एलान किया गया था.

हालांकि टोटल एनर्जीज़ ने अब तक इससे संबंधित किसी समझौते पर दस्तख़त नहीं किए थे.

सीईओ पोयने ने कहा है कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए आरोपों पर जब तक अदानी समूह से सफ़ाई नहीं मिल जाती, तब तक हाइड्रोजन प्रोजेक्ट को रोक दिया जाएगा.

गौतम अदानी के नेतृत्व वाले अदानी समूह के लिए फ्रांस की यह कंपनी सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है.

इसने अदानी समूह के अक्षय ऊर्जा उद्यम, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और शहरों में गैस पहुंचाने वाली कंपनी अदानी टोटल गैस लिमिटेड में पहले से निवेश कर रखा है.

अदानी समूह की योजना 10 सालों में हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में 50 अरब डॉलर का निवेश करने की रही है.

उसका लक्ष्य है कि 2030 के पहले इसका शुरुआती उत्पादन 10 लाख टन हो जाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट