अंतरराष्ट्रीय

तुर्की: भूकंप के बाद अर्दोआन ने 10 प्रांतों में लगाया 3 महीनों का आपातकाल
08-Feb-2023 9:46 AM
तुर्की: भूकंप के बाद अर्दोआन ने 10 प्रांतों में लगाया 3 महीनों का आपातकाल

तुर्की में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण हुई व्यापक तबाही के बाद राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने देश के दक्षिणी हिस्से के 10 प्रांतों में आपातकाल लगा दिया है.

टेलीविज़न पर प्रसारित एक संदेश में अर्दोआन ने कहा कि ये आपातकाल तीन महीनों के लिए होगा. तुर्की में आए भूकंप के कारण यहां और पड़ोसी सीरिया में क़रीब 7,800 लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग घायल हैं.

इससे पहले तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान शोयलू ने कहा था कि भूकंप का बड़ा असर देश के 10 शहरों- कहमानमारश, हैटे, गाज़िएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फ़ा, मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस पर पड़ा है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार तीन महीनों के आपातकाल के कारण यहां 14 मई को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने हैं और आपातकाल इन चुनावों से ठीक पहले ख़त्म होगा.

इससे पहले जुलाई 2016 में अर्दोआन ने तख़्तापलट की कोशिशों के बाद पूरे देश में आपातकाल लगा दिया था.

अर्दोआन ने ये भी कहा है कि राहत और बचाव कार्य में मदद के लिए क़रीब 70 देशों ने हाथ बढ़ाया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट