अंतरराष्ट्रीय

twitter photo
ईरान, 17 जनवरी । ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासेर कनानी ने कहा है कि दक्षिण कोरिया द्वारा ईरान को संयुक्त अरब अमीरात का 'सबसे बड़ा दुश्मन' बताए जाने पर वे उससे इसका स्पष्टीकरण मांगने जा रहे हैं.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अपनी यूएई यात्रा के दौरान ये बयान दिया था.
ईरान के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर 16 जनवरी को जारी किए गए बयान में कहा गया है, "ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों के बीच दक्षिण कोरिया के बयान की हम जांच कर रहे हैं."
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-येओल ने अबू धाबी में तैनात अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि ईरान संयुक्त अरब अमीरात के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.
उनके शब्द थे, "संयुक्त अरब अमीरात का दुश्मन और सबसे बड़ा ख़तरा ईरान है, जबकि हमारा दुश्मन उत्तर कोरिया है... हमारी स्थिति यूएई की तरह ही है."
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के बयान से ऐसा लगता है कि उन्हें ईरान और यूएई के ऐतिहासिक और दोस्ताना संबंधों और क्षेत्र में इस दिशा में हो रही सकारात्मक प्रगति के बारे में कम जानकारी है. (bbc.com/hindi)