अंतरराष्ट्रीय

चीन की आबादी में साल 1961 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई
17-Jan-2023 12:37 PM
चीन की आबादी में साल 1961 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई

चीन, 17 जनवरी । चीन की आबादी बीते 60 सालों में पहली बार घटी है. ताज़ा आंकड़ों के अनुसार चीन में जन्म दर प्रति हज़ार महिलाओं पर घटकर 6.77 पर आ गई है.

चीन की जनसंख्या 2022 में 1.4118 अरब थी. साल 2021 की तुलना में इसमें 8,50,000 की गिरावट हुई है. चीन में जन्म दर सालों से गिर रही है, जिसकी वजह से देश में नीतिगत बदलाव करने पड़े.

आबादी पर नकारात्मक असर देखते हुए चीन ने 'वन-चाइल्ड पॉलिसी' सात साल पहले ख़त्म कर दिया था.
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ़ स्टैटिक्स के अनुसार, साल 2022 में यहां जन्म दर घटकर 7.52 हो गई थी.

बीते साल चीन में जन्म लेने वालों की संख्या से अधिक मौत के आंकड़े थे.

पिछले साल चीन ने 1976 के बाद अब तक की सबसे अधिक मृत्यु दर दर्ज की, जो प्रति एक हज़ार की आबादी पर 7.37 थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट