अंतरराष्ट्रीय

चीन की अर्थव्यवस्था पर सख़्त कोविड नीतियों का असर, 2022 में तीन फ़ीसदी रही विकास दर
17-Jan-2023 10:35 AM
चीन की अर्थव्यवस्था पर सख़्त कोविड नीतियों का असर, 2022 में तीन फ़ीसदी रही विकास दर

लगभग आधी सदी में चीन की अर्थव्यवस्था पिछले साल दूसरी बार सबसे धीमी दर से बढ़ी. ये इस बात का संकेत है कि देश के सख़्त कोरोनावायरस नियमों ने कारोबार को कैसे प्रभावित किया है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था साल 2022 में तीन फ़ीसदी की दर से बढ़ी.

ये चीन की सरकार के निर्धारित 5.5 फ़ीसदी के लक्ष्य से काफ़ी कम है. हालांकि, कई अर्थशास्त्रियों ने चीन के लिए इससे भी कम विकास दर का अनुमान लगाया था.

बीते महीने चीन ने अपनी सख़्त ज़ीरो-कोविड नीति में नरमी दिखाई थी.

चीन की इस नीति ने देश में आर्थिक गतिविधियों पर बड़ा असर डाला, लेकिन अचानक कोविड नियमों में ढील से कोरोना के मामले भी बढ़े. इसकी वजह से 2023 के शुरुआती महीनों में विकास दर को भी ख़तरा बढ़ा.

बीते साल चीन की आर्थिक विकास दर साल 1976 से लेकर अब तक सबसे कमज़ोर रही.

अर्थशास्त्री वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए हाल के महीनों में चेतावनी दे चुके हैं.

बीते सप्ताह विश्व बैंक ने कहा था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था "चिंताजनक रूप से मंदी की ओर बढ़ रही है."

इसके पीछे यूक्रेन में रूस की जंग और कोरोना महामारी के प्रभाव के साथ ही कई अन्य कारणों को ज़िम्मेदार बताया गया. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट