अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन:बिल्डिंग पर हुए हमले में अब किसी के बचने की उम्मीद कम, कई अब भी लापता
16-Jan-2023 6:37 PM
यूक्रेन:बिल्डिंग पर हुए हमले में अब किसी के बचने की उम्मीद कम, कई अब भी लापता

यूक्रेन के दिनिप्रो के मेयर ने कहा है कि जिस अपार्टमेंट पर रूस ने हमला किया था, वहां से अब और लोगों के बचने की उम्मीद कम ही है.

हमले में नौ मंज़िला इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया, अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि राहत बचान का कार्य अभी भी जारी है.

कई लोग अभी भी लापता है, 75 लोगों को चोटे आई हैं.

सोमवार को रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि बिल्डिंग पर रूसी सेना ने हमला नहीं किया है.

यूक्रेन ने कहा कि बिल्डिंग पर रूसी केएच-22 मिसाइल से हमला किया गया है, इस मिसाइल को गिराने की काबिलियत उनके पास नहीं है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट