अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर उनकी पार्टी के सदस्य ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को वापस भेजने का दबाव बना रहे हैं.
रविवार को ब्राज़ील में बोलसोनारो के हज़ारों समर्थकों ने संसद, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. इसके बाद से अब तक क़रीब 1500 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
डेमोक्रैट नेता जोआकिन कास्त्रो ने सीएनएन से कहा, "बोलसोनारो को फ़्लोरिडा में नहीं होना चाहिए. अमेरिका को इस तानाशाह के लिए आश्रय नहीं बनना चाहिए, जिन्होंने ब्राज़ील में आतंकवाद को उकसाया. उन्हें वापस ब्राज़ील की जेल भेज देना चाहिए."
एक अन्य डेमोक्रैट एलेक्ज़ेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज़ ने अपने ट्वीट में कहा, "अमेरिका को फ़्लोरिडा में बोलसोनारो को रहने से रोकना चाहिए."
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को अभी तक बोलसोनारो के वीज़ा को लेकर ब्राज़ील की सरकार से कोई "औपचारिक निवेदन" नहीं मिला है.
बोलसोनारो अस्पताल में भर्ती
इस बीच ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को पेट में दर्द की वजह से फ़्लोरिडा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. बोलसोनारो की पत्नी ने ये जानकारी दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, बोलसोनारो को सोमवार को ऑरलैंडो के पास एक अस्पताल ले जाया गया.
साल 2018 में बोलसोनारो पर धारदार हथियार से हमला हुआ था, जिसके बाद से उन्हें पेट में दर्द की शिकायत रहती है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, बोलसोनारो के परिवार के क़रीबी ने बताया कि उनकी स्थिति चिंताजनक नहीं है.
बोलसोनारो 10 दिन पहले ब्राज़ील से अमेरिका चले गए थे. उन्होंने नए राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के सत्ता हस्तांतरण के लिए आयोजित समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया था.


