अंतरराष्ट्रीय
नई दिल्ली, 9 जनवरी । विकिपीडिया की पैरंट कंपनी विकिमीडिया ने मध्य-पूर्व देशों में मौजूद अपनी टीमों में सऊदी अरब की सरकार की दखलअंदाज़ी के दावों को खारिज किया है.
दो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने हाल ही में सऊदी अरब सरकार पर विकिपीडिया कंटेंट को नियंत्रित करने की कोशिश का आरोप लगाया था.
ये दावे मध्य पूर्व में कंटेंट एडिटिंग को लेकर विकिमीडिया की अंदरूनी जांच और 16 यूज़र्स को सस्पेंड करने के बाद किए गए थे.
विकिमीडिया ने कहा, "ग़लत जानकारियां" प्रकाशित की गई थीं लेकिन इसमें सऊदी अरब की दखलअंदाज़ी के कोई सबूत नहीं मिले.
कंटेंट के संपादन के लिए विकिपीडिया वॉलंटियर टीमों और एडिटर पर निर्भर है.
'स्मेक्स और डेमोक्रेसी ऑफ़ द अरब वर्ल्ड नाउ (डॉन)' ने सऊदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वो 'देश से जुड़ी सूचनाओं को नियंत्रित' करने के लिए विकिपीडिया कंटेंट को अपने एजेंटों के ज़रिए बदल रही है या उसे हटा रही है.
स्मेक्स लेबनान की संस्था है जबकि डॉन अमेरिका स्थित संगठन है जिसकी स्थापना सऊदी के पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी ने की थी. जमाल ख़ाशोगी की साल 2018 में इस्तांबुल में सऊदी के कान्सुलेट के अंदर हत्या कर दी गई थी.
इन संस्थाओं ने ये भी आरोप लगाया था कि सितंबर 2020 में सऊदी के दो शीर्ष अधिकारियों को 'सार्वजनिक नैतिकता के उल्लंघन' के आरोप में गिरफ़्तार किया गया और उन्हें पांच से आठ साल की सज़ा सुनाई गई.
बीते साल विकिमीडिया ने दुनियाभर में 16 यूज़र्स को निलंबित करने का एलान किया था.
इस पूरे मामले पर सऊदी के अधिकारियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.(bbc.com/hindi)


