अंतरराष्ट्रीय
चीन रविवार से कोरोना महामारी संबंधी यात्रा नियमों के तहत क्वारंटीन की अनिवार्यता को ख़त्म कर रहा है.
अब यात्रियों के लिए चीन में प्रवेश से पहले क्वारंटीन में रहना ज़रूरी नहीं होगा.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक चीन विदेश यात्रा के लिए अपने नागरिकों को फिर से पासपोर्ट और वीज़ा देना भी शुरू कर रहा है.
साथ ही विदेशियों के लिए सामान्य वीज़ा और परमिट भी जारी किए जा रहे हैं.
चीन में लंबे समय से ज़ीरो कोविड नीति अपनाई जा रही थी लेकिन इसे लेकर हुए विरोध प्रदर्शन और अर्थव्यवस्था को हुए नुक़सान के चलते इसमें ढील दी गई है.
निवेशकों का कहना है कि सीमाओं को फिर से खोलने से चीनी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी.
चीन पिछले आधे दशक में अब तक की सबस कम आर्थिक वृद्धि का सामना कर रहा है.
हालांकि, नियमों में ढील के साथ ही कोरोना के मामले बढ़ने की रफ़्तार भी तेज़ होने की आशंका है. (bbc.com/hindi)


