अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: फ़्लाइट में झटकों से 36 घायल, 11 गंभीर
19-Dec-2022 8:49 PM
अमेरिका: फ़्लाइट में झटकों से 36 घायल, 11 गंभीर

हवाइयन एयरलाइन के एक विमान में झटकों के कारण 36 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से 11 ही हालत गंभीर है.

ये एयरलाइन फ़ीनिक्स से होनूलूलू जा रही थी. 278 यात्री और 10 क्रू वाले विमान में रविवार को ये हादसा लैंडिंग से थोड़ा पहले हुआ.

20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, इन्हें शरीर के हिस्सों में गंभीर चोटों के अलावा माथे में चोट और दूसरी चोटें आई हैं.

जिस समय झटके लगे उस समय इलाके में बिजली कड़कने की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं.

हवाइयन एयरलाइन ने एक बयान में कहा, "जिन लोगों को कम चोट लगी और क्रू मेंबर्स को मेडिकल केयर दी गई और कुछ लोगों को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया."

जिन लोगों को अस्पताल भेजा गया उनमें 17 यात्री और तीन क्रू मेंबर शामिल है. इसमें एक 14 साल का बच्चा भी है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट