अंतरराष्ट्रीय

चीन: तीन माह में कोरोना की तीन लहर की आशंका, शंघाई के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश
19-Dec-2022 1:55 PM
चीन: तीन माह में कोरोना की तीन लहर की आशंका, शंघाई के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश

चीन, 19 दिसंबर ।  चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि चीन में सर्दी के मौजूदा सीज़न के दौरान कोरोना की तीन लहर आ सकती है. देश अभी इनमें से पहली लहर का सामना कर रहा है.

महामारी विशेषज्ञ वू ज़ुन्यो ने कहा है कि संक्रमण में हो रही ताज़ा बढ़ोतरी जनवरी के मध्य तक चलेगी. उनके अनुसार, दूसरी लहर के जनवरी अंत में आने की आशंका है.

दूसरी लहर 21 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह भर के चीनी नव वर्ष समारोह के आसपास शुरू हो सकती है. असल में परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के लिए देश में आमतौर पर लाखों लोग इस समय यात्रा करते हैं.

डॉक्टर वू ने कहा कि संक्रमण में तीसरी वृद्धि फ़रवरी अंत से मार्च के मध्य तक होने की आशंका है क्योंकि छुट्टी बिताने के बाद लोग काम पर लौट आएंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट