अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जिस मैन्डेट के तहत उनका चुनाव हुआ था उसे वो पूरा नहीं कर सकेंगी.
उन्होंने कहा कि जिस दौर में उनका चुनाव प्रधानमंत्री के पद पर हुआ वो "आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता का दौर" था.
उन्होंने कहा, "मैं मानती हूं कि जिस तरह की स्थिति है उसमें कंज़र्वेटिव पार्टी ने जिस मैन्डेट के तहत मेरा चुनाव किया था, उसे मैं पूरा नहीं कर सकूंगी."
उन्होंने कहा कि उन्होंने किंग चार्ल्स III से बात कर उन्हें इस बात की जानकारी दी है कि कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रमुख के तौर पर वो इस्तीफ़ा दे रही हैं.
लिज़ ट्रस ने ये भी कहा कि उन्होंने गुरुवार को 1922 कमिटी के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रैडी से मुलाक़ात की है.
उन्होंने कहा कि दोनों में इस बात की सहमति बनी है कि पार्टी नेता का चुनाव अगले सप्ताह होगा और जब तक उनका उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता, वो बतौर कार्यकारी प्रधानमंत्री, पद पर बनी रहेंगी.
लिज़ ट्रस ने 44 दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता संभाली थी. पद से हटने के बाद वो सबसे कम समय तक सत्ता संभालने वाली ब्रितानी प्रधानमंत्री बन जाएंगी.
पार्टी नेता चुने जाने के बाद उन्होंने जो भाषण दिया उसका अंत करते हुए उन्होंने कहा, "वी विल डेलीवर, वी विल डेलीवर, वी विल डेलीवर" यानी वो वादे पूरे करेंगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनावों में उनकी पार्टी लेबर पार्टी को परास्त करेगी.
लिज़ ट्रस के एलान के बाद लेबर पार्टी के नेता सर कीर स्टर्मर ने तुरंत आम चुनाव कराने की मांग की है.
लिज़ ट्रस का इस्तीफ़ा गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन के पद छोड़ने और कंज़र्वेटिव पार्टी के सांसदों के बग़ावत के बाद हुआ है.
लिज़ ट्रस का कार्यकाल: 08 सितंबर 2022 से 20 अक्टूबर 2022
05 सितंबर 2022: ऋषि सुनक को हराकर लिज़ ट्रस कंज़र्वेटिव पार्टी की नेता बनीं. ट्रस को 81,326 वोट मिले जबकि सुनक को 60,399 वोट मिले.
06 सितंबर 2022: लिज़ ट्रस ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. दो दिन बाद ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया.
23 सितंबर 2022: चांसलर क्वाज़ी क्वार्टेंग ने 'मिनी बजट' की घोषणा की जिसमें 45 अरब की टैक्स कटौती के बारे में कहा गया था. इससे बाज़ार में अस्थिरता फैलने लगी.
26 सितंबर 2022: 'मिनी बजट' पेश होने के बाद यूके के बाज़ार पर भरोसा कम होने का नतीजा ये हुआ कि डॉलर के मुक़ाबले पाउंड अपने न्यूनतम स्तर तक पहुंच गया.
03 अक्तूबर 2022: ट्रस और क्वार्टेग ने यू-टर्न लेते हुए इनकम टैक्स की ऊंची दर का फ़ैसला पलटा.
14 अक्तूबर 2022: ट्रस ने क्वार्टेग को बर्खास्त कर टैक्स में कटौती का समर्थन करने वाले जेरेमी हंट को देश का वित्त मंत्री बनाया.
19 अक्टूबर2022:ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने इस्तीफ़ा दिया. उन्होंने अपने इस्तीफ़े का कारण नई सरकार के कामकाज़ के तरीक़ों को बताया और कहा कि ये सरकार जिस दिशा में जा रही है उसे लेकर वो चिंतित हैं.
20 अक्तूबर 2022: ट्रस ने पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद अब चार साल में चौथी बार चुना जाएगा कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता.
लिज़ ट्रस के इस्तीफ़े के बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि ये बेहद ज़रूरी है कि यूके में जल्द से जल्द स्थायित्व आए.
यूरोपीय संघ की बैठक के लिए ब्रसेल्स पहुंचे मैक्रों ने कहा "अभी सबसे ज़रूरी है स्थायित्व, हालांकि निजी तौर पर मैं अपने सहयोगी को जाता देख रहा हूं."
पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बाद लिज़ ट्रस 6 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री बनी थीं. लेकिन 44 दिनों के बाद उन्होंने ये कहते हुए पद से इस्तीफ़ा दे दिया कि जिस मैन्डेट के तहत उनका चुनाव हुआ था वो उसे पूरा नहीं कर सकेंगी.
इससे पहले सबसे कम वक्त के लिए प्रधानमंत्री जॉर्ज कैनिंग थे जो कुल 119 दिनों के लिए इस पद पर रहे थे. 1827 में प्रधानमंत्री रहते हुए उनका देहांत हो गया था.
पहले दिन से बढ़ गई थी मुसीबतें
उनके समर्थन के साथ वित्त मंत्री क्वाज़ी क्वार्टेंग ने 'मिनी बजट' की घोषणा की जिसमें 45 अरब की टैक्स कटौती के बारे में कहा गया था. लेकिन इस कारण बड़े पैमाने पर आर्थिक परेशानियां बढ़ने का आरोप लगाया गया.
इसके बावजूद लिज़ ट्रस ने कहा कि वक्त को देखते हुए "ये सही क़दम था". उनके उठाए क़दमों में से लगभग सभी को पलट दिया गया और क्वार्टेंग को बर्ख़ास्त कर जेरेमी हंट को देश का वित्त मंत्री बनाया गया.
लिज़ ट्रस की पार्टी के मंत्रियों ने की आलोचना
लिज़ ट्रस की की पार्टी के कई नेताओं ने खुलकर उनकी आलोचना की और कहा कि उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
ट्रस सरकार में गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने ये कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया कि नई सरकार जिस दिशा में जा रही है उसे लेकर वो चिंतित हैं.
सरकार चलाने के लिए ट्रस को अपने पूर्व प्रतिद्विंदी रहे ग्रांट शैप्स और जेरेमी हंट की मदद लेनी पड़ी.
क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय द्वारा नियुक्त की गई आख़िरी पीएम
लिज़ ट्रस ब्रिटेन की महरानी क्वीन एलिज़ाबबेथ द्वितीय द्वारा नियुक्त की गई आख़िरी प्रधानमंत्री थीं. ट्रस के पद की शपथ लेने के दो दिन बाद महारानी का निधन हो गया था और पूरे देश में 10 दिन का शोक मनाया गया.
इसके बाद लिज़ ट्रस ने देश के नए सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय के सामने भी शपथ ली थी.
अगले सप्ताह कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता के लिए चुनाव होने हैं. ट्रस का कहना है कि जब तक नया नेता नहीं चुन लिया जाता वो कार्यकारी प्रधानमंत्री के पद पर बनी रहेंगी.
अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि उनके बाद उनके प्रतिद्विंदी रहे ऋषि सुनक पीएम पद के दावेदार हो सकते हैं. पेनी मरडॉट और रक्षा मंत्री रहे बेन वॉलेस के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन एक बार फिर इस पद के दावेदार हो सकते हैं. जेरेमी हंट पहले ही ख़ुद को इस मुक़ाबले से दूर कर चुके हैं.
कौन हैं लिज़ ट्रस?
मेरी एलिज़ाबेथ ट्रस का जन्म 1975 में ऑक्सफ़ोर्ड में हुआ था. उनके पिता गणितज्ञ और मां नर्स थीं. ट्रस के मुताबिक़ वो 'वामपंथी' थे.
जब ट्रस पांच साल की थीं, तब उनका परिवार ग्लासगो के पास पैसले में शिफ़्ट हो गया.
बाद में उनका परिवार लीड्स चला गया जहां उन्होंने राउंडहे सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. उनके मुताबिक़ इस दौरान उन्होंने "फ़ेल होते और उम्मीदों के तले दबे बच्चों को देखा है."
सात साल की उम्र में लिज़ ट्रस ने अपने स्कूल में एक मॉक इलेक्शन के दौरान ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का किरदार निभाया था.
ट्रस ने ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में फ़िलॉसफ़ी, राजनीति और अर्थशास्त्री की पढ़ाई की और वो छात्र राजनीति में काफ़ी सक्रिय थीं. शुरुआत में वो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में थीं.
ऑक्सफ़ोर्ड में ही वो कंज़र्वेटिव पार्टी से जुड़ीं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने शेल और केबल एंड वायरलेस कंपनियों में बतौर आकाउंटेंट काम किया और अपने सहकर्मी ह्यूग ओ लैरी से साल 2000 में शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं.
ट्रस साल 2001 में वेस्ट यॉर्कशायर के हेम्सवर्थ से पार्टी की उम्मीदवार बनीं, लेकिन चुनाव हार गईं. इसके बाद वेस्ट यॉर्कशायर के ही कैल्डर वैली से वो 2005 में चुनाव हार गईं.
लेकिन उनकी राजनैतिक महत्वाकांक्षाएं कम नहीं हुईं. वो 2006 में ग्रीनिच से काउंसलर चुनी गईं.
सास 2012 में सांसद बनने के सिर्फ़ चार साल बाद वो सरकार में शिक्षा मंत्री बन गईं और 2014 में पर्यावरण मंत्री बन गईं.
टेरीज़ा मे के कार्यकाल में वो कानून मंत्री रहीं. जब बोरिस जॉनसन 2019 में प्रधानमंत्री बने तो ट्रस को अंतरराष्ट्रीय व्यापार का मंत्री बनाया गया. (bbc.com/hindi)