अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन की राजधानी कीएव में रूस ने किए कामिकेज़ ड्रोन से हमले
17-Oct-2022 3:36 PM
यूक्रेन की राजधानी कीएव में रूस ने किए कामिकेज़ ड्रोन से हमले

TELEGRAM photo


कीएव, 17 अक्टूबर ।  यूक्रेन की राजधानी कीएव में कम से कम चार विस्फोट हुए हैं. वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के सलाहकार का कहना है कि रूस ने कामिकेज़ ड्रोन के ज़रिए ये हमले किए हैं.

राष्ट्रपति के स्टाफ हेड एंड्री यरमक ने कहा कि ये हमले रूस की हताशा को दिखाते हैं.

मायकोलाइव शहर के मेयर का कहना है कि उनके यहां इसी तरह के ड्रोन के ज़रिए सूरजमुखी के तेल के टैंकों में आग लगाई गई.

एक हफ्ता पहले राजधानी कीएव समेत यूक्रेन के कई शहरों पर रूस ने मिसाइल हमले किए थे. जिसमें 19 लोग मारे गए थे.

यूक्रेन की वायु सेना के एक अधिकारी का मानना है कि ये कामिकेज़ ड्रोन ईरान निर्मित हैं. इन्होंने दक्षिण दिशा से यूक्रेन में एंट्री ली थी.

ऑलेक्सेंडर सेंकेविच ने बताया की कीएव में हमले से पहले रविवार के देर शाम यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक माइकोलाइव में तीन ड्रोनों ने तेल के टैंकों में आग लगा दी थी.

इसके बाद सोमवार सुबह इसी तरह के ड्रोन हमले कीएव में किए गए.

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि रूस यूक्रेन के नागरिकों को डराने के लिए आबादी वाले शहरों में हमला कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट